Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 15:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव पर चर्चा तथा अपनी रणनीति तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शुक्रवार को बैठक करने जा रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे एनडीए की यह बैठक है।
उससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को चेन्नई में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की प्रमुख जयललिता से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अपना नाम स्वयं उछालने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पीए संगमा तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी व समाजवादी पार्टी (प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा सुझाए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहित सभी नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर बीजेपी में सहमति है।
इससे पहले, ममता-मुलायम द्वारा तीन नए नाम उछाले जाने के बाद बुधवार को भी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें सभी नामों पर चर्चा की गई, लेकिन उस बैठक में आडवाणी, सुषमा और अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं थे।
First Published: Thursday, June 14, 2012, 15:12