Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 12:03
चेन्नई : केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान पर चर्चा के लिए 17 जुलाई को अपने सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई है।
पार्टी अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने सोमवार की देर रात इस बैठक की घोषणा की। बैठक में 19 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी। उन्होंने राज्यसभा, लोकसभा व तमिलनाडु विधानसभा के डीएमके सदस्यों से 17 जुलाई को यहां पार्टी मुख्यालय पर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।
डीएमके पहले ही संप्रग उम्मीदवार व पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के प्रति समर्थन जता चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 12:03