Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 16:15
पुडुचेरी: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे उचित दावेदार बताते हुए केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आज भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री नारायणसामी ने कहा, ‘जहां तक भाजपा की बात है, इसके नेताओं के अलग अलग सुर सामने आ रहे हैं और पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी को लेकर या राजग की रणनीति को अंतिम रूप देने में कोई ठोस फैसला लेने के लिए अब तक संघर्ष कर रही है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी सबसे उचित व्यक्ति हैं क्योंकि वह वरिष्ठ और सक्षम नेता हैं।
पुडुचेरी में रंगासामी नीत एआईएनआरसी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करने में नाकाम रही है।
उन्होंने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के 42वें जन्मदिन समारोह के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री राहत कोष का राजनीतिक फायदों के लिए दुरुपयोग किया गया और इनके लाभार्थी सत्तारूढ़ एआईएनआरसी के कब्जे वाले विधानसभा क्षेत्रों के हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 16:15