Last Updated: Friday, July 6, 2012, 23:56

अहमदाबाद: भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा ने शुक्रवार को कहा कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं है।
19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से प्रचार करने यहां आये संगमा ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की राह आसान नहीं है।
संगमा ने कहा, ‘भारत का राष्ट्रपति ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दृष्टिहीन, मूक और बधिर नहीं हो। भारत का राष्ट्रपति सोचने और काम करने वाला होना चाहिए।’ उन्होंने संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी पर भी निशान साधा।
संगमा ने कहा कि वह चुनाव से पहले मुखर्जी से बहस करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया। संगमा के साथ यहां एक समारोह में मंच पर मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बेदाग छवि वाला नेता और लोकसभा का महान अध्यक्ष कहा। मोदी ने कहा कि चमत्कार हो सकता है और संगमा देश के शीर्ष पद पर काबिज हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 23:56