राष्ट्रपति चुनाव में जेठमलानी भी कूदे

राष्ट्रपति चुनाव में जेठमलानी भी कूदे

राष्ट्रपति चुनाव में जेठमलानी भी कूदेजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम जेठमलानी शनिवार को राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में शामिल हो गए। जेठमलानी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का भाजपा यदि समर्थन करने का फैसला करती है तो वह भी इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

जेठमलानी ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे और सच्चाई उजागर करेंगे।
जेठमलानी ने कहा, मुखर्जी मेरे मित्र हैं। मुखर्जी की कुछ अच्छाइयों के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं लेकिन उनके खिलाफ नाम छुपाने के गम्भीर आरोप हैं। जर्मनी और फ्रांस ने वे नाम उन्हें दिए हैं जिन्होंने विदेशी बैंकों में कालाधन छुपा रखा है। फिर भी मुखर्जी ने इस दिशा में कुछ नहीं किया है।

जेठमलानी ने कहा, मेरा काम लोगों को जागरूक करना है। अब देखना है कि पार्टी क्या फैसला करती है।

First Published: Saturday, June 16, 2012, 23:37

comments powered by Disqus