Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 15:25

पटना : राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का पूर्वानुमान लगाते हुए और स्वयं को पूरे देश का उम्मीदवार बताते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी पीए संगमा ने आज कहा कि लोग अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे जिससे इस बार चुनाव में चमत्कार होगा।
राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने समर्थन में यहां प्रचार करने आए संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे सबसे बड़े विपक्षी दल भाजपा सहित 17 दलों का समर्थन प्राप्त है। मैं आदिवासी के रूप में पूरे देश का उम्मीदवार हूं और लोग अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे जिससे राष्ट्रपति चुनावों में चमत्कार होगा। इसलिए मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं। देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग मुझे बदलाव के लिए वोट करेंगे।’
संगमा ने कहा कि बिहार देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि है और मुझे यहां आकर बहुत प्रसन्नता हुई है। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में इस समय देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, निवेश की खस्ता हालत, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की व्यापक समस्या का उल्लेख करते हुए कहा, ‘वर्तमान सरकार से लोग बहुत निराश हैं और बदलाव चाहते हैं। देश को जयप्रकाश नारायण के आंदोलन की तरह एक अन्य आंदोलन की दरकार है। राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में मैंने चुनाव लड़कर जेपी के दूसरे आंदोलन की शुरूआत कर दी है।’
राजग के एक महत्वपूर्ण घटक जदयू और उसके नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से समर्थन नहीं मिलने के सवाल पर संगमा ने कहा, ‘मैं समर्थन नहीं मिलने से निराश नहीं हूं। नीतीश कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन सबका अपना राजनीतिक विचार भी होता है। मुझे अपेक्षा थी कि नीतीश कुमार से समर्थन मिलेगा।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समर्थन मिलने की उम्मीद के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में संगमा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी से मुझे समर्थन प्राप्त होगा।’
मनमोहन सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के टीम अन्ना के आरोपों में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का नाम होने संबंध एक सवाल के जवाब में संगमा ने कहा, ‘सचाई क्या है पता नहीं है। लेकिन देश की जनता की धारणा है कि टीम अन्ना का आरोप सही है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 15:25