राष्ट्रपति चुनाव: यूपीए की अहम बैठक आज

राष्ट्रपति चुनाव: यूपीए की अहम बैठक आज


नई दिल्ली : कांग्रेस राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर शुक्रवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर ही संभवत: अंतिम फैसला ले सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के कोर ग्रुप की आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर बैठक हुई और समझा जाता है कि बैठक में फैसला किया गया कि आज होने वाली संप्रग के घटक दलों की बैठक में प्रणव मुखर्जी के नाम का ही प्रस्ताव किया जाएगा।

एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाले खेमे में कोई भी अनजान नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तृणमूल नेता ममता बनर्जी के बीच कल हुई बैठक में हालांकि मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों पर चर्चा हुई थी लेकिन पार्टी नेतृत्व मुखर्जी के नाम पर ही जोर दे रहा है। संप्रग के घटक दलों की कल बैठक हो रही है जिसमें गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में औपचारिक रूप से प्रणव मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव किये जाने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 01:10

comments powered by Disqus