Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 08:54
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपीए और तमाम सहयोगी दलों के सांसदों के लिए दिन के भोज का आयोजन किया है। हालांकि यूपीए घटक में शामिल एक अहम दल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है लेकिन आज के भोज में ममता के शामिल होने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 18 जुलाई को दिन में आयोजित इस भोज से राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्तारुढ़ गठबंधन और साथ ही प्रणब मुखर्जी को समर्थन दे रहे अन्य दलों के सभी सांसदों के साथ व्यापक संपर्क का मौका मिलेगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान होना है।
यूपीए के चुनाव प्रबंधकों का मानना है कि गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की भारी मतों से जीत होगी। मुखर्जी का मुकाबला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा से है जिन्हें भाजपा, बीजद और अन्नाद्रमुक का समर्थन प्राप्त है।
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 08:54