Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 15:29
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय उत्तरशती रजत जयंती समारोह के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विशेष डाक टिकट जारी किए। इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से विधानसभा मंडप पहुंचे राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर राज्यपाल बी. एल. जोशी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अखिलेश के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल की गौरवशाली परम्परा को याद रखने के लिए इस रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। हमें उम्मीद है कि हम इसका लाभ उठाने में सफल रहेंगे।
स्वागत भाषण के बाद मुखर्जी ने डाक टिकट जारी किए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एन. डी. तिवारी, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, जगदम्बिका पाल, राज्यसभा सांसद जया बच्चन के अलावा प्रमुख हस्तिायां मौजूद थीं।
समारोह में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रपति सहित कई अन्य हस्तियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। विधानसभा के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक स्तर के लगभग एक दर्जन अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अधिकारी के मुताबिक, प्रांतीय सशस्त्र बल की अतिरिक्त कम्पनियां भी लगाई गई हैं। बम निरोधक दस्ते और आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी चौकस रहने के लिए कहा गया है।
विधानमंडल के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत छह जनवरी को एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया था। उल्लेखनीय है कि भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 के तहत आठ जनवरी, 1887 को राज्य विधानमंडल का गठन किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 15:29