Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 11:45

तिरूपति : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां समीपवर्ती तिरूमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रख्यात मंदिर में पूजा अर्चना की। देश का राष्ट्रपति बनने के बाद 16 घंटे की यात्रा कर मुखर्जी मंदिर पहुंचे जहां पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
मंत्रोच्चार के बीच मुखर्जी इस 2000 साल पुराने मंदिर के प्रवेश द्वार से गर्भगृह गए और वहां पूजा अर्चना की। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी करीब आधा घंटा मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने बताया कि पूजा के बाद मुखर्जी ने ‘हुंडी’ (दान पेटी) में दान भी दिया।
इसके बाद, राष्ट्रपति को मंदिर के अधिकारियों ने सिल्क का पवित्र वस्त्र, पूजा का पानी और प्रसाद के तौर पर लड्डू दिया। पुजारियों ने श्री रंगनायक मंडपम में देश के प्रथम नागरिक को आशीर्वाद दिया। राष्ट्रपति के साथ आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम के अध्यक्ष के बापीराजू भी थे। परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर जाने से पहले समीप स्थित श्री आदि वाराहस्वामी मंदिर गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 11:18