राष्ट्रपति ने हैदराबाद धमाकों की भर्त्सना की

राष्ट्रपति ने हैदराबाद धमाकों की भर्त्सना की

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कड़े शब्दों में हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाकों की भर्त्सना की और कहा कि ये ‘कायराना हरकत’ थीं जो कि देश में अमन और सद्भावना को बिगाड़ने करने के लिए की गईं।

विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का आह्वान किया और लोगों से ऐसी घटनाओं के आलोक में शांति बनाए रखने की अपील की। राष्ट्रपति ने लोगों से देश में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को लेकर चौकन्ना रहने की भी अपील की। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 00:22

comments powered by Disqus