राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर अंधेरे में हूं: प्रणब - Zee News हिंदी

राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर अंधेरे में हूं: प्रणब

ढाका : प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए खुद के शीर्ष दावेदार होने की चर्चा पर आज कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में सुखिर्यों में छाए इस मुद्दे पर वह खुद भी अंधेरे में हैं। पिछले हफ्ते भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म रहा। मुखर्जी के साथ मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इस पद के लिए मुख्य दावेदार के तौर पर उभरे हैं। हालांकि, सत्तारुढ़ संप्रग ने इस मुद्दे पर बहुत कम बोला है। मुखर्जी ने भी इस मुद्दे पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

 

वरिष्ठ संपादकों से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री से एक पत्रकार ने कहा, ‘हम भारत के राष्ट्रपति पद के लिए आपका नाम प्रस्तावित किए जाने से खुश हैं। आपकी क्या टिप्पणी है।’ मुखर्जी ने हंसते हुए कहा कि वह खुद भी इस सवाल को लेकर अंधेरे में हैं। संप्रग सरकार के संकट मोचक कहे जाने वाले मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। हमारे यहां निर्णय लेने की प्रक्रिया में जब तक फैसला नहीं कर लिया जाता तब तक कोई आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं करता। इसलिए जितने अंधेरे में आप हैं, उतना ही मैं भी हूं।’

 

रवींद्रनाथ टैगोर की 150 वीं जन्मशती में हिस्सा लेने के लिए 76 वर्षीय मुखर्जी शनिवार शाम यहां दो दिन की यात्रा पर आए। पर्दे के पीछे से कांग्रेस और संप्रग में क्या विचार-विमर्श चल रहा है इस बारे में उनकी टिप्पणी में कोई संकेत नहीं मिला। उनकी यह टिप्पणी उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने मीडिया से इस मुद्दे पर अटकलें नहीं लगाने को कहा था। इससे पहले, एशियाई विकास बैंक के संचालक मंडल की 45 वीं वाषिर्क बैठक में हिस्सा लेने के लिए मनीला जाने के रास्ते में मुखर्जी ने इन खबरों को अटकल बताकर खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘यह अटकलबाजी है। मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 11:41

comments powered by Disqus