राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी भी शामिल : संगमा

राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी भी शामिल : संगमा

राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी भी शामिल : संगमानई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के नेता पी. ए. संगमा ने रविवार को कहा कि वह अब भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं और अपनी उम्मीदवारी के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का समर्थन मांगा है।

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं की बैठक से पहले उन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी उम्मीवारी के लिए समर्थन मांगा।

संगमा ने संवाददाताओं से कहा, मैं अब भी दौड़ में शामिल हूं। मैंने अपनी उम्मीदवारी को समर्थन देने के लिए सभी राजनैतिक दलों से अपील की है। क्योंकि आज राजग की बैठक थी, इसलिए मैंने कल शाम तक राजग के कई नेताओं से बात कर, अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा।

ममता बनर्जी से समर्थन मांगने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, मैंने परसों शाम में ममता बनर्जी से बात की। मैंने उनसे भी अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा। हालांकि संगमा ने कहा कि ममता ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर जोर दिया।

गौरतलब है कि संगमा की पार्टी राकांपा उनकी उम्मीदवारी का विरोध और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रही है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अपनी पार्टी के खिलाफ जाने के सवाल पर संगमा ने कहा, मैं शुरू से कह रहा हूं कि मैं ट्राइबल फोरम ऑफ इंडिया का उम्मीदवार हूं, जिसका किसी राजनैतिक दल से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, ट्राइबल फोरम के सदस्य के तौर पर मैंने कई राजनैतिक दलों से समर्थन मांगा है और यह स्पष्ट है कि मैं राकांपा का उम्मीदवार नहीं हूं।

अपनी पार्टी की ओर से किसी भी कार्रवाई की सूरत में उनकी प्रतिक्रिया पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी प्रमुख शरद पवार कह रहे हैं कि वह मुझसे पीछे हटने का आग्रह करेंगे। मैं आपको कहता हूं कि मैं उनसे मुझे समर्थन देने का आग्रह करुंगा।

राजग की आज की बैठक बेनतीजा रहने पर उन्होंने कहा, कुछ मतभेद हैं, जो लोकतंत्र में स्वभाविक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 19:30

comments powered by Disqus