Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 12:25

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश सरकार के निमंत्रण पर तीन से पांच मार्च के बीच बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह मुखर्जी की पहली विदेश यात्रा होगी। इस दौरान मुखर्जी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मुहम्मद जिलूर रहमान से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना, विपक्ष की नेता एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी)की अध्यक्ष खालिदा जिया, विदेश मंत्री दीपु मोनी और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे। यहां उन्हें `बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम सम्मान` से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रपति को ढाका विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक औपचारिक दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट ऑफ लॉ की मानद उपाधि दी जाएगी। वह बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों से मुलाकात करने के लिए एक स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे। राष्ट्रपति की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंधों को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 12:25