राष्ट्रपति प्रणब ने मनाया 77 वां जन्मदिन

राष्ट्रपति प्रणब ने मनाया 77 वां जन्मदिन

राष्ट्रपति प्रणब ने मनाया 77 वां जन्मदिन नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को अशक्त बच्चों के एक समूह के साथ अपना 77 वां जन्मदिन मनाया। इन बच्चों को इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार जैसी गणमान्य हस्तियों ने राष्ट्रपति भवन जाकर मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई दी। इस साल 25 जुलाई को राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने कहा कि उनका जन्मदिन मनाने के लिए अशक्त बच्चों का एक समूह राष्ट्रपति भवन पहुंचा। बच्चों ने इस दौरान गीत, नृत्य, ब्रेल पाठ और संकेत भाषा में राष्ट्रगान पेश किया। दिन की शुरूआत ए आर रहमान द्वारा गाए गए गीत वंदे मातरम की धुन पर 80 बच्चों द्वारा नृत्य पेश किए जाने से शुरू हुई। इसके बाद दृष्टिहीन छात्रों ने संकेत भाषा में राष्ट्रगान पेश किया।

राष्ट्रपति के साथ इस अवसर पर उनकी पत्नी सुवरा मुखर्जी भी मौजूद थीं। इस अवसर पर दो केक काटे गए जिसपर लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे टू यू।’ केक को बच्चों के बीच वितरित किया गया। अंतत: बारी आई बच्चों को तोहफा देने की। राष्ट्रपति ने सबको एक-एक बॉक्स भेंट किया।

नन्हे मेहमानों में एक बच्ची भी थी जिसके जन्म के कुछ ही महीने बाद दोनों हाथ काटने पड़े थे। इसने राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट किया जिन्होंने उसके साथ आए व्यक्ति को तोहफा देने के साथ उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया।

बच्चों ने खुद से डिजाइन किया गया ग्रीटिंग कार्ड राष्ट्रपति को भेंट किया। उनमें से एक ने एक पौधा भेंट किया जिसे उन्होंने तुरंत राष्ट्रपति भवन के लॉन में लगाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 17:32

comments powered by Disqus