Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 16:00

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए। वह इस दौरान बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में भारतीय संस्कृति पर आधारित महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और तुर्की के दौरे पर जाएंगे। वह बेल्जियम के राजा फिलिप के आमंत्रण पर दो से पांच अक्टूबर को वहां का दौरा करेंगे। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली बेल्जियम यात्रा होगी। वह तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के आमंत्रण पर पांच से सात अक्टूबर के लिए तुर्की के दौरे पर जाएंगे।
राष्ट्रपति के साथ उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी रवाना हुआ है, जिसमें चार विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हैं।
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 16:00