Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 15:10

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 31 मई से दो दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र जाएंगे, जहां वह कई समारोहों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति `रामकृष्ण मठ` और `रामकृष्ण मिशन` द्वारा 31 मई को आयोजित संस्मरण समारोह में हिस्सा लेंगे। यह संस्मरण समारोह स्वामी विवेकानंद द्वारा गेटवे ऑफ इंडिया से पश्चिम की ओर समुद्रयात्रा करने की 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रपति पुणे में `डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ अडवांस्ड टेक्नॉलॉजी` के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह एक जून को लातूर में दयानंद शिक्षण संस्थान के स्वर्ण जयंती पर समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे और उसी दिन शिरडी में श्री साईं बाबा के मंदिर भी जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 15:10