Last Updated: Monday, March 25, 2013, 20:32

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जा चुके सुरेश कलमाड़ी से सोमवार को पूछताछ की।
एजेंसी ने खेलों के आयोजन से पहले लंदन में हुई क्वीन्स बैटन रिले के संबंध में विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के दौरान आयोजन समिति को मिलीं आरबीआई की मंजूरियों के संबंध में पहली बार विस्तार से कलमाड़ी से पूछताछ कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने कलमाड़ी से कुछ दस्तावेज साथ में लाने को कहा था और उनका बयान भी दर्ज किया जाना है।
प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़े कुछ अन्य अधिकारियों से मामले में पूछताछ की थी और वह जल्दी ही विस्तृत जांच रिपोर्ट जमा कर सकता है।
कलमाड़ी को टाइमिंग-स्कोरिंग-रिजल्ट प्रणाली लगाने का ठेका स्विस टाइम्स ओमेगा कंपनी को 141 करोड़ रुपये में देने में कथित भूमिका के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जेल में नौ महीने काटने के बाद पिछले साल जनवरी में जमानत दे दी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 20:32