राष्ट्रवाद का उंचा प्रतीक हैं नरेंद्र मोदी: नकवी

राष्ट्रवाद का उंचा प्रतीक हैं नरेंद्र मोदी: नकवी

राष्ट्रवाद का उंचा प्रतीक हैं नरेंद्र मोदी: नकवीइलाहाबाद : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही बहस के बीच पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘राष्ट्रवाद का उंचा प्रतीक’ करार देते हुए कहा है कि मोदी की राष्ट्रव्यापी अपील है, लेकिन पार्टी में कई सक्षम नेता हैं और उचित समय पर फैसला किया जाएगा।

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ सालों में नरेंद्र मोदी सुशासन मुहैया कराके और आतंकवाद एवं अराजकता से निपटकर राष्ट्रवाद के उंचे प्रतीक के रूप में उभरकर सामने आए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि वह गुजरात के मुख्यमंत्री है, लेकिन उनकी लोकप्रियता राज्य से बाहर भी फैली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने राष्ट्रव्यापी अपील हासिल की है।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपा में हम इस तथ्य से गौरवान्वित हैं कि हमारे पास कई सक्षम नेता हैं और किसी चुनौती का सामना करने की क्षमता रखते हैं। इस (प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार) बारे में फैसला उचित समय पर किया जाएगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 17:36

comments powered by Disqus