Last Updated: Monday, May 21, 2012, 08:08
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने में जुटी है जिससे रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी।
लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योति धुर्वे और नारानभाई कछारिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार नीति में विनिर्माण , कृषि , निर्माण तथा ढांचागत क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
सदस्यों ने उनसे सवाल किया था कि सरकार की व्यावसायिक रूप से योग्य व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए क्या नीति है।
खरगे ने कांग्रेस के जगदीश ठाकुर की इस शिकायत से सहमति जतायी कि ग्रामीण इलाकों में कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं को विभिन्न रोजगारों के संबंध में आनलाइन आवेदन पत्र जमा कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय सदस्य के इस सुझाव पर विचार करेगा कि रोजगारों के लिए आवेदन जमा करने की आनलाइन व्यवस्था के साथ ही पुरानी डाक से भेजने की व्यवस्था को भी बहाल किया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 13:38