Last Updated: Monday, February 6, 2012, 08:20
चेन्नई : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने एंट्रिक्स कॉपरपोरेशन तथा देवास मल्टीमीडिया के बीच समझौता राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से रद्द किया, न कि स्पेक्ट्रम की बिक्री में राजस्व के तथाकथित नुकसान के कारण।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से इस मामले में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। दोषी पाए जाने पर आईएएस अधिकारियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नारायणसामी ने कहा, हमने समझौता मीडिया के दबाव या राजस्व के नुकसान के सम्बंध में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के कारण रद्द नहीं किया। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस समझौते का रद्द किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 19:33