Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 16:23
नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि वह राष्ट्र को संबोधित करें और जनता, विशेषकर युवाओं को भरोसा दिलाएं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को इजाजत देने के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं तो फिर महिलाओं के खिलाफ हो रही इस तरह के जघन्य अपराधों पर संबोधित क्यों नही कर सकते।’ दिल्ली में सामूहिक बलात्कार को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को जनता के आक्रोश का प्रदर्शन करार देते हुए राजा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और नई पीढ़ी को भरोसा देना चाहिए कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सरकार कानूनी कदम उठाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 16:23