Last Updated: Friday, May 4, 2012, 12:44
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर उन्होंने अपने सभी विकल्पों को खुला रखा है। बनर्जी ने कहा कि उम्मीदवार का नाम तय हो जाने के बाद उनकी पार्टी इस बारे में विचार करेगी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर हमारे सभी विकल्प खुले हैं। अभी इस चुनाव में काफी समय बचा है और उम्मीदवार तय हो जाने पर हम इस बारे में विचार करेंगे। बनर्जी ने हालांकि, इससे इनकार किया कि राष्ट्रपति चुनाव पर उनकी प्रधानमंत्री से बातचीत हुई। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को कोई डेडलाइन नहीं दी है।
केंद्र के ऋण पर ब्याज देने में समयसीमा की छूट देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने वाली बनर्जी ने कहा कि वह अपने अनुरोध पर सरकार के जवाब का कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करेंगी और इसके बाद फैसला लेंगी कि आगे क्या करना है। बैठक खत्म होने के बाद ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने आर्थिक पैकेज के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। पश्चिम बंगाल की आर्थिक हालत काफी खराब है, इस नाते राज्य पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को कम करने को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी। अभी राजस्व से ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने कर्ज पर ब्याज तीन साल तक रोकने की मांग की है।
राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस चुनाव को होने में वक्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत करना लोकतंत्र का हिस्सा है, इस नाते ही उन्होंने पीएम से मुलाकात की। हालांकि तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार को अभी तक सभी मुद्दों का समाधान नहीं मिला है। मैं अभी कुछ दिन और इंतजार करूंगी। उन्होंने केंद्र सरकार को किसी तरह की डेडलाइन देने की बात का खंडन किया है। इस बैठक से पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि पीएम से ममता की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा संभव है।
First Published: Friday, May 4, 2012, 23:56