रास. चुनाव में डी राजा का समर्थन करेगी AIADMK

रास. चुनाव में डी राजा का समर्थन करेगी AIADMK

रास. चुनाव में डी राजा का समर्थन करेगी AIADMK चेन्नई : सत्तरारूढ़ अन्नाद्रमुक ने 27 जून को राज्यसभा की छह सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में डी राजा के उम्मीदवारी का समर्थन करने के भाकपा के अनुरोध को सोमवार को मान लिया और इस मुकाबले से अपने एक प्रत्याशी को वापस लेने की घोषणा की है। जयललिता द्वारा अपना यह फैसला राजा द्वारा उनसे सुबह मुलाकात के बाद बदला गया। राजा ने अन्नाद्रमुक प्रमुख से समर्थन मांगा था।

मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने एक बयान में घोषणा की कि उनकी पार्टी राजा की उम्मीदवारी को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि पांचवें उम्मीदवार के रूप पर्चा 5रने वाले अन्नाद्रमुक के थंगामुत्थु अपना नामांकन वापस लेंगे।

इससे पूर्व जयजललिता ने भाकपा की मदद करने में अपनी असमर्थता जतायी थी और अपने पांच उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भरवाया था। आज नामांकन भरने की अंतिम तिथि है तथा उनकी जांच कल की जायेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है।

द्रमुक भी चुनाव मैदान में उतरी है। उसने पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि की पुत्री कनिमोई को उतारा है जो दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयास करेंगी। राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 150 सदस्य हैं और उसके चार उम्मीदवार जीतने की उम्मीद है। प्रत्येक विजयी उम्मीदवार को जीत के लिए 34 प्रतिशत तरजीही वोट हासिल करने पड़ेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 15:39

comments powered by Disqus