राहुल कन्फ्यूज्ड और नॉन सीरियस नेता: द इकॉनमिस्ट

राहुल कन्फ्यूज्ड और नॉन सीरियस नेता: द इकॉनामिस्ट

राहुल कन्फ्यूज्ड और नॉन सीरियस नेता:  द इकॉनामिस्टज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब एक अंग्रेजी अखबार ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वॉशिंगटन पोस्ट के प्रधानमंत्री पर छपे विवादित लेख के बाद अब लंदन के समाचार पत्र द इकॉनामिस्ट ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस अखबार में छपे एक लेख में राहुल गांधी की शख्सियत पर सवाल उठाया गया है और कहा गया है कि राहुल गंधी कन्फ्यूज्ड और नॉन सीरियस है।

द राहुल प्रॉब्लम टाइटल से प्रकाशित इस आर्टिकल में इकॉनामिस्ट ने सवाल उठाया है कि राहुल गांधी का लक्ष्य क्या है? आर्टिकल में लिखा गया है, राहुल गांधी क्या करने की काबिलियत रखते हैं, यह बात कोई नहीं जानता। यहां तक कि राहुल को खुद नहीं मालूम कि अगर उन्हें पावर और जिम्मेदारियां मिल जाएं तो वह क्या करेंगे।

इस अखबार के मुताबिक कांग्रेस में हर कोई राहुल गांधी को प्रमोट करने में लगा हुआ है। उन्हें अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उत्तराधिकारी माना जाता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह 2014 का चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही वह अपनी योग्यता की झलक दिखाएं।

आर्टिकल में यह भी लिखा गया है, गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन के दौरान जब सोनिया गांधी इलाज के लिए विदेश में थीं, तब राहुल के पास खुद को साबित करने का मौका था। लेकिन वह खामोश होकर कहीं छिपे रहे।

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 12:49

comments powered by Disqus