Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 14:33

श्रीनगर: भारतीय उद्योगपतियों का एक समूह देश की आजादी के बाद पहली बार गुरुवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के साथ कश्मीर पहुंचा, जहां वे कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों से मुखातिब होंगे। उद्योगपतियों के इस समूह में टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा और आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला भी शामिल हैं। टाटा और बिड़ला के अतिरिक्त बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज, विप्रो समूह के प्रमुख अजीम प्रेमजी तथा एचडीएफसी के दीपक पारेख भी शुक्रवार को कश्मीर विश्वविद्यालय में छात्रों से मुखातिब होंगे। वर्ष 1947 में देश के आजाद होने के बाद यह पहली बार है जब उद्योगपतियों का इतना बड़ा समूह राज्य के दौरे पर है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी शुक्रवार को कश्मीर विश्वविद्यालय में राहुल के सम्मेलन के दौरान मौजूद होंगे।
राहुल ने उद्योगपतियों के समूह को कश्मीर लाकर यहां के युवाओं से सितम्बर, 2011 में किया गया अपना वादा पूरा किया है। अपने पिछले दौरे के दौरान राहुल ने यहां के युवाओं से वादा किया था वह बड़े व्यावसायिक घरानों को कश्मीर में निवेश के लिए मनाएंगे।
गुरुवार को यहां पहुंचे कांग्रेस महासचिव ने कश्मीर में निवेश को लेकर बड़े व्यावसायिक घरानों के डर को दूर करने का भी वादा किया था, ताकि वे कश्मीर में रोजगार के अवसर सृजित कर सकें और युवाओं को शिक्षित कर सकें।
राहुल ने गुरुवार को लेह में पार्षदों से मुलाकात की। वह कारगिल जिले में भी एक रैली को सम्बोधित करने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 09:23