राहुल को बड़ी भूमिका देने की मांग तेज हुई

राहुल को बड़ी भूमिका देने की मांग तेज हुई

राहुल को बड़ी भूमिका देने की मांग तेज हुईनई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी को बड़ी भूमिका निभाने के लिए उठ रही मांग ने उस समय और जोर पकड़ा जब पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन्हें निर्णायक जिम्मेदारी देने की मांग की जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता ने उन्हें अगले चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की जोरदार वकालत की ।

सिंह ने आज कहा, अंतत: उनके लिए एक व्यापक भूमिका निभाने का समय आ गया है। वह अभी तक अपनी भूमिका युवा कांग्रेस और पार्टी की छात्र इकाई तक सीमित रखे हुए हैं। उन्हें मुख्यधारा में आना चाहिए। सभी कांग्रेसजनों की यह मांग है। हम सभी चाहते हैं कि वह ज्यादा सक्रिय ढंग से काम करें । सिंह ने जहां निर्णायक भूमिका की बात की वहीं एक अन्य वरिष्ठ नेता ने अपना नाम जाहिर न न किये जाने की शर्त पर कहा कि बदलते समय के मद्देनजर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार को पेश करना जरूरी है।

सिंह ने हालांकि यह स्पष्ट करने से इंकार कर दिया कि राहुल के लिए व्यापक भूमिका से उनका तात्पर्य क्या है। उनका कहना था कि व्यापक भूमिका का मतलब किसी पार्टी का अध्यक्ष पद नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार पेश कर सकती है, सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी को पीएम या सीएम के रूप में पेश नहीं करती । 2004 के आम चुनाव में भी पार्टी ने किसी को पेश नहीं किया था । हालांकि पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने अलग से बातचीत में कहा कि उनकी राय में मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रधानमंत्री के चेहरे को पेश करना चाहिए ।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के चार वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जर्नादन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश के साथ बैठक की । हालांकि तत्काल यह नहीं पता चल सका है कि गांधी ने इन नेताओं से एक साथ मुलाकात की या अलग अलग मुलाकात की और इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 23:20

comments powered by Disqus