राहुल को बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं कांग्रेस के युवा,Chintan Shivir Day 2: Congress leaders want larger role for Rahul Gandhi

राहुल को बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं कांग्रेस के युवा

राहुल को बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं कांग्रेस के युवाजयपुर : यहां चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में शनिवार को रणनीति सत्र में हिस्सा ले रहे युवक कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 130 से अधिक युवाओं ने राहुल गांधी के लिए पार्टी में बड़ी भूमिका की मांग की है।

लक्षद्वीप से पार्टी सांसद, हमदुल्ला सईद ने कहा,‘हम उन्हें हर जगह नेतृत्व करते देखना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि वह पार्टी की चुनावी समन्वय समिति का नेतृत्व कर ही रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल गांधी को पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में भी देखना चाहेंगे, सईद ने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला निर्वाचित सांसद और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।

चिंतन शिविर में एक प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा ले रहे युवक कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि युवा नेता चाहते हैं कि अगले आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी करें।

गोदारा ने कहा,‘राहुल गांधी ने बगैर किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले मेरे जैसे व्यक्ति को मौका दिया। उन्हें अब एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए, और वरिष्ठ लोगों को चाहिए कि वे हमारा मार्गदर्शन करें।’

राहुल गांधी शुक्रवार को अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ मंच पर उपस्थित थे।

वह 20 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे।

राहुल गांधी की वजह से ही जयपुर में हो रहे इस चिंतन शिविर में युवक कांग्रेस और पार्टी की छात्र शाखा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के लोग इतनी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 19, 2013, 15:19

comments powered by Disqus