राहुल को PM बनाए बिना दुनिया से नहीं जाऊंगा : बेनी

राहुल को PM बनाए बिना दुनिया से नहीं जाऊंगा : बेनी

राहुल को PM बनाए बिना दुनिया से नहीं जाऊंगा : बेनीलखनऊ : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाए बिना दुनिया से नहीं जाऊंगा। बेनी ने इस दौरान एक बार फिर मुलायम पर निशाना साधा।

बेनी ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, `अभी मैं 20 साल और जिंदा रहूंगा। राहुल को देश की बागडोर सौंपे बिना दुनिया से नहीं जाऊंगा।` पंडित जवाहर लाल नेहरू की तारीफ करते हुए बेनी ने कहा कि नेहरू ने समाज के भले के लिए काफी काम किया था। वही सबसे बड़े समाजवादी थे। आजकल के समाजवादी सिर्फ नाम के हैं।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए बेनी ने कहा, `एक परिवार को लेकर चलने वाले और उसे ही अहमियत देने वाले लोग समाजवादी नहीं हो सकते।` मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति नरमी दिखाते हुए बेनी ने कहा, `अखिलेश को अगर स्वतंत्र छोड़ दिया जाए तो वह बेहतर करेगा। वह काफी पढ़ा लिखा है। सत्ता में बैठे लोग उसे काम नहीं करने दे रहे हैं।`

बेनी ने कहा कि सूबे में सपा की सरकार बनने के बाद अपराध और भ्रष्टाचार में इजाफा हुआ है। बेनी ने मजाकिया लहजे में कहा, `ये लोग भतीजे (मुख्यमंत्री अखिलेश) को काम ही नहीं करने दे रहे हैं। उसे खुला छोड़ देंगे तो वह अच्छा काम करेगा।` उल्लेखनीय है कि मुलायम के खिलाफ अपने एक बयान को लेकर बेनी कुछ दिन पहले ही खेद जता चुके हैं लेकिन राजधानी पहुंचते ही बेनी के सुर फिर बदल गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 21:56

comments powered by Disqus