Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 20:34

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को उस मंतव्य के बारे में एक तरह से सचेत किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने को लेकर इच्छुक नहीं हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ` उन्होंने (राहुल गांधी) ने ऐसा कहीं नहीं कहा। मीडिया में जो कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, उससे उलझन पैदा हुई हैं। यदि देश की जनता चाहेगी तो वह (राहुल) क्यों नहीं (पीएम पद के कांग्रेस उम्मीदवार) हो सकते हैं। राहुल गांधी ने कहीं नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते। देश की जनता चाहेगी तो गांधी प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहेंगे।
राहुल ने बीते दिनों कहा था कि उनका विशेष ध्यान पार्टी की मजबूती पर है न कि प्रधानमंत्री बनने को लेकर। दिग्विजय ने इस बात को रेखांकित किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि राहुल गांधी ने पीएम बनने को लेकर इनकार किया। कांग्रेस महासचिव का यह स्पष्टीकरण इसलिए अहम है क्योंकि राहुल के पीएम उम्मीदवार बनने को लेकर कोई भ्रम न फैले। कांग्रेस के अंदरुनी राजनीति के संदर्भ में भी यह अहम है चूंकि राहुल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि प्रधानमंत्री पद मेरी प्राथमिकता में नहीं है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि मैं लंबी अवधि की राजनीति में यकीन रखता हूं। हालांकि उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की थी कि यदि कांग्रेस सत्ता में तीसरी बार लौटती है तो पीएम कौन बनेगा।
दिग्विजय सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर चर्चा को और हवा दे दी है। सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि गांधी के हाल के इस बयान को गलत ढंग से समझा गया कि उनकी प्राथमिकता जनता का कल्याण है।
उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे यह समझ लिया कि उनकी प्राथमिकता प्रधानमंत्री बनना नहीं है। राहुल ने स्वयं उनसे कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि गांधी ने कुछ दिन पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों एवं विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर बयानबाजी किए जाने पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि भविष्य में वह इस तरह की बातें नहीं सुनना चाहते।
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 20:34