राहुल गांधी कल अमेठी के दौरे पर

राहुल गांधी कल अमेठी के दौरे पर

अमेठी: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में जारी विकास कार्यो का जायजा लेने तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिये गुरुवार को अमेठी पहुंचेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राहुल कल सुबह फुरसतगंज हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद जगदीशपुर के रहमतगंज तथा शुकुल बाजार के भागीरथी गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन बैठकों में राहुल कार्यकर्ताओं से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राहुल पिछले महीने एक हादसे में मारे गये बल्दीराय कांग्रेस की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष शराफत अली के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिये उनके घर भी जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले वह अमेठी के कुछ इलाकों का औचक दौरा भी कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 13:18

comments powered by Disqus