`राहुल गांधी के पीएम बनने तक मैं नही मरूंगा`-`Won’t die till Rahul Gandhi becomes PM`

`राहुल गांधी के पीएम बनने तक मैं नही मरूंगा`

`राहुल गांधी के पीएम बनने तक मैं नही मरूंगा`ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर खुद को सुर्खियों में ला खड़ा किया है। बेनी ने कहा है कि वह जब तक नहीं मरेंगे तब तक कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं।

उन्होंने एक सभा में कहा कि राहुल गांधी के पीएम बनने के पहले मेरे मरने का सवाल हीं नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 20 साल बढ़ गई है। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने चाटुकारिता की हद पार करते हुए कह डाला कि राहुल गांधी के पीएम बनने तक मैं नहीं मरूंगा। इससे पहले भी बेनी अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं।

मुलायम के कथित रूप से `आतंकवादी संपर्क` होने का बयान देकर हाल ही में बवाल खड़ा करने वाले बेनी ने कहा था कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसमें से 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा। एसपी चीफ मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर वह काफी चर्चा में रहे थे।

First Published: Monday, April 15, 2013, 10:40

comments powered by Disqus