राहुल गांधी देश के युवाओं के आईकन हैं: कांग्रेस

राहुल गांधी देश के युवाओं के आईकन हैं: कांग्रेस

राहुल गांधी देश के युवाओं के आईकन हैं: कांग्रेसपटना : बिहार युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललन कुमार ने राहुल गांधी को युवाओं का ‘आईकन’ बताते हुए आज कहा कि राहुल जी को नई जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। प्रदेश युवक कांग्रेस के बांकीपुर विधानसभा इकाई द्वारा ‘राजनीति में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आज यहां आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ललन ने राहुल गांधी को युवाओं का ‘आईकन’ बताया और कहा कि राहुल जी को नई जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।

ललन ने यह स्वीकार किया कि क्षेत्रीय दलों के देश में उभार से राष्ट्रीय पार्टियां कमजोर जरूर हुई हैं, लेकिन राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस के निचले स्तर पर अपनी पहुंच बनायी है, जिससे इसकी प्रतिष्ठा वापस लौटी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में निर्णय लेने में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली राष्ट्रीय दल को कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पडता है और गठबंधन में शामिल छोटे एवं क्षेत्रीय दल अपनी संकीर्ण मानसिकता और राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों पर अडंगा अडा देते हैं।

ललन ने कहा कि क्षेत्रीय दलों के हितों की भी रक्षा होनी चाहिए, पर इसका मतलब यह कि ऐसा राष्ट्रीय हितों की कीमत पर हो।

उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष दलों को एक जुट होने की वकालत करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह विशेषता रही है कि वह जाति, धर्म, क्षेत्रीयता, संकीर्ण मानसिकता एवं भावनाओं से उपर उठकर कार्य करती रही है।

संगोष्ठी को बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के बांकीपुर विधानसभा इकाई के महासचिव मुन्ना कुमार सहित कई पार्टी नेताओं ने संबोधित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 19:34

comments powered by Disqus