राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के साथ की चर्चा

राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के साथ की चर्चा

राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के साथ की चर्चा नई दिल्ली : भाजपा और जदयू के बीच नरेन्द्र मोदी के मुद्दे को लेकर टकराव के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। इस बैठक में बिहार के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने हिस्सा लिया । चर्चा में एआईसीसी के बिहार मामलों के प्रभारी जीएस चरक, सचिव संजय निरूपम और विजय लक्ष्मी साधो ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में क्या चर्चा हुई इस बारे में हालांकि किसी नेता ने कुछ नहीं बताया। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे को लेकर बिहार में सत्तारूढ भाजपा जदयू गठबंधन के रिश्तों में कड़वाहट आई है। चौधरी को पिछले महीने ही राज्य में पार्टी का प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने महबूब अली कैसर का स्थान लिया है, जिन्होंने बिहार विधान सभा के पिछले चुनाव में पार्टी की भयानक पराजय के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

राहुल गांधी ने आज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित दिल्ली के पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की। इस बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और एआईसीसी महासचिव और पार्टी के दिल्ली मामलों के प्रभारी बिरेन्द्र सिंह ने भी हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 22:54

comments powered by Disqus