राहुल गांधी ने मोदी को बताया `मार्केटियर`-Gujarat elections 2012: Rahul terms Modi as `marketeer`

राहुल गांधी ने मोदी को बताया `मार्केटियर`

राहुल गांधी ने मोदी को बताया `मार्केटियर` साणंद: गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में पहली बार उतरे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें राज्य की प्रगति के बारे में झूठा प्रचार करने वाला मार्केटियर बताया। राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘गुजरात में जनता की आवाज नहीं सुनी जाती। गुजरात सरकार और मुख्यमंत्री आपको नहीं सुनना चाहते। वह केवल अपनी आवाज सुनना चाहते हैं। उनका अपना सपना है और वह केवल अपने सपने के बारे में सोचते हैं। एक सच्चा नेता जनता के सपने को अपना सपना बनाता है।’’ टाटा मोटर्स ने सिंगुर की जगह साणंद में ही नैनो कार का कारखाना लगाया है।

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि यह झूठा प्रचार किया गया है कि गुजरात हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है लेकिन इसके विपरीत राज्य में अंधाधुंध भ्रष्टाचार है, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है और हर क्षेत्र में नाकामी है।

उन्होंने कहा कि ‘मार्केटियर’ कह रहे हैं कि गुजरात चमक रहा है। लेकिन मुझे बताइये कि लोगों को कितने घंटे पानी मिलता है? लोगों को हर तीन दिन में 25 मिनट पानी मिलता है। लेकिन ‘मार्केटियर’ कह रहे हैं कि गुजरात चमक रहा है। गुजरात में 10 लाख बेरोजगार हैं लेकिन ‘मार्केटियर’ कह रहे हैं कि गुजरात चमक रहा है।

राहुल ने कहा कि गरीबों की आवाज गुजरात में दबा दी जाती है क्योंकि नेता आम आदमी की चिंताओं को सुनना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि गांधी जी और नेहरू जी हमेशा जनता की आवाज सुनना चाहते थे। वे सच्चे नेता थे। कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि गुजरात में विपक्ष की भी आवाज नहीं सुनी जाती क्योंकि विधानसभा में एक साल में केवल 25 दिन बैठक होती है और अक्सर विपक्ष के नेताओं को सदन से बाहर कर दिया जाता है।

राहुल ने कहा कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है और 14 हजार आरटीआई आवेदन लंबित हैं क्योंकि सरकार कोई सूचना बाहर नहीं जाने देना चाहती वरना उसकी पोल खुल जाएगी। (एजेंसी)




First Published: Tuesday, December 11, 2012, 19:07

comments powered by Disqus