राहुल दो दिन की राजस्थान यात्रा पर बीकानेर पहुंचे

राहुल दो दिन की राजस्थान यात्रा पर बीकानेर पहुंचे

राहुल दो दिन की राजस्थान यात्रा पर बीकानेर पहुंचेबीकानेर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद राहुल गांधी इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक और सत्ता के कामकाज की जानकारी लेने के लिए दो दिन की प्रदेश यात्रा पर बीकानेर पहुंचे।

नाल हवाईअड्डे पर सांसद राहुल गांधी की अगवानी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी मुकुल वासनिक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान समेत अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने की।

राहुल कुछ देर बाद बीकानेर के रानी बाजार स्थित बैठक स्थल पर पहुंचे। जयपुर में चिन्तन शिविर में उपाध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी का यह पहला राजस्थान दौरा है। वह आज बीकानेर में तीन चरणों में पार्टी जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से मिलेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी पहले दौर में बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, पाली के शहर और देहात जिला अध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदाधिकारियों से पार्टी और सत्ता के बारे में जानकारी लेंगे।

उन्होंने बताया कि दूसरे दौर में पंचायत राज और स्थानीय निकाय के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, पार्टी के पराजित उम्मीदवारों से और तीसरे चरण में संगठन के पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों से जानकारी लेंगे।

बीकानेर में आज हो रहे संवाद में सात सांसद और 41 विधायक राहुल गांधी को सत्ता और संगठन के कामकाज तथा पार्टी को और मजबूत करने के लिए सुझाव देंगे। राहुल आज शाम जयपुर रवाना हो जायेंगे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, May 15, 2013, 12:45

comments powered by Disqus