राहुल नहीं चिदंबरम हो सकते हैं पीएम पद के दावेदार

राहुल नहीं चिदंबरम हो सकते हैं पीएम पद के दावेदार

राहुल नहीं चिदंबरम हो सकते हैं पीएम पद के दावेदारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी नहीं बल्कि वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम हो सकते हैं। यह संभावना दुनिया की प्रतिष्ठत पत्रिका ‘द इकोनमिस्ट’ ने जताई है।

पत्रिका ने अपने लेख में कहा है कि कांग्रेस के भीतर पिछले कुछ समय में चिदम्बरम का कद और विश्वसनीयता जिस तरह से बढ़ी है, उससे पार्टी को बल मिला है और आगामी लोकसभा चुनावम में यदि वह चिदम्बरम को पीएम पद का अपना उम्मीदवार बनाती है तो इसमें हैरान नहीं होना चाहिए।

पत्रिका ने एक दिसंबर को प्रकाशित अपने अंक में इस बात को रेखांकित किया है कि कैसे चिदम्बरम ने सरकार को मुश्किल वक्त से निकाला है। हाल में ऐसे दो मौके आए हैं जहां चिदम्बरम ने सरकार को मुश्किल घड़ी से निकाला है और अपनी योजना से जनता में सरकार की लोकप्रियता बढ़ाई है।

पत्रिका के अनुसार अगस्त में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद चिदम्बरम की किस्मत पलटने लगी है।

रिटेल में एफडीआई मुद्दे पर चिदम्बरम ने यूपीए-2 के सहयोगियों को जिस तरीके से संभाला है और उन्हें एफडीआई के फायदे को जिस तरह से समझाया है उससे सरकार की साख मजबूत हुई है। इसके अलावा कैश सब्सिडी का हस्तांतरण सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजने की उनकी योजना की काफी सराहना हो रही है।

पत्रिका के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद मौजूदा मंत्रिमंडल में चिदम्बरम सबसे ताकतवर मंत्री हैं। चूंकि राहुल गांधी सरकार में भूमिका निभाने से कतरा रहे हैं, ऐसे में चिदम्बरम ऐसा चेहरा हैं जिस पर कांग्रेस 2014 के आम चुनाव में दांव लगा सकती है।

यही नहीं, कुछेक मौकों पर चिदम्बरम ने हिंदी में अपनी बात रखकर अपनी ग्राह्यता बढ़ाने की कोशिश की है। वह जानते हैं कि हिंदी पट्टी में अपनी जगह बनाए बिना राजनीति के उच्च शिखर पर पहुंचना मुश्किल है।

पत्रिका के अनुसार मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पीएम पद के उम्मीदवार के लिए नरेंद्र मोदी के पीछे जिस तरीके से लामबंद हो रही है, उसे देखते हुए कांग्रेस को ऐसे उम्मीदवार की जरूरत पड़ेगी जो अर्थव्यवस्था के मौर्चे पर मोदी को मात दे सकता हो। ऐसे में चिदम्बरम उसके लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं।

First Published: Sunday, December 2, 2012, 14:47

comments powered by Disqus