Last Updated: Friday, December 16, 2011, 12:11
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के आलू किसानों की खराब होती फसल पर अपना दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां कहा कि यदि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) शुरू हो जाता तो किसानों को इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते।
करीब चार घंटे देर से कन्नौज पहुंचे राहुल के काफिले को सभास्थल से पहले एक युवक ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों उसे दबोच लिया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में राहुल ने कहा कि जब वह कन्नौज आ रहे थे तो रास्ते में कुछ किसानों ने उन्हें रोककर सड़क पर बिखरे हुए आलू दिखाए, जिन्हें सुअर खा रहे थे। किसानों ने कहा कि साल भर की मेहनत के बाद उन्हें यह हालत देखनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानों की फसल की इसी दुर्दशा को रोकने के लिए केंद्र की संप्रग सरकार ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाने का फैसला किया था ताकि किसानों की खराब हो रही फसल का उचित पैसा मिल सके या विदेशी कंपनियों द्वारा कोल्ड स्टेारेज और प्रोसेसिंग प्लांट खोले जा सके, जिससे किसानों की फसल को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि मायावती सहित सभी विपक्षी दलों ने एफडीआई का जमकर विरोध किया, लेकिन कांग्रेसनीत संप्रग सरकार इस विधेयक को लाकर रहेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 20:41