Last Updated: Friday, November 2, 2012, 00:29

नई दिल्ली : राहुल गांधी ने जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। स्वामी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी के अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए थे और उनको एवं सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाए कि कम्पनी को कांग्रेस ने 90 करोड़ से ज्यादा का ऋण दिया।
राहुल गांधी के कार्यालय ने स्वामी को भेजे संदेश में कहा, ‘एक नवम्बर की दोपहर को आपके संवाददाता सम्मेलन की ओर हमारा ध्यान गया है। आपके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत, निराधार और मानहानिपूर्ण है।’ पत्र में कहा, ‘आपका संवाददाता सम्मेलन जिन कारणों से बुलाया गया है, उसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। आपके तथाकथित संवाददाता सम्मेलन में घोटालों को लेकर जो आरोप लगाए गए उसके खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई करने को हम प्रतिबद्ध हैं। आपको सूचित करते हैं कि आपके संवाददाता सम्मेलन के मकसद एवं गैर जिम्मेदाराना विषयवस्तु के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।’
बयान में कहा गया है, ‘हम कानूनन सभी कार्रवाइयां करेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आपके जैसा कोई व्यक्ति सभ्य समाज में बोलने एवं लिखने की स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करे और दूसरों की गरिमा एवं संगठन को बनाए रखे तथा देश के कानून का पालन करे।’ इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल ने कम्पनी कानून 1956 की धारा 25 के तहत एक कम्पनी की शुरुआत की जिसे ‘यंग इंडियन’ नाम दिया और इसमें प्रत्येक का शेयर 38 फीसदी था। इस कंपनी ने एसोसिएटेड जर्नल्स का अधिग्रहण किया जिसकी स्थापना दिवंगत जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यही कम्पनी नेशनल हेराल्ड और कौमी आवाज का प्रकाशन करती थी।
स्वामी ने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति से बिना प्रतिभूति के 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण मिला और उनका दावा है कि आयकर अधिनियम के तहत यह अवैध है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ऋण नहीं दे सकतीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 00:29