राहुल पीएम इन वेटिंग ही रहेंगे: नकवी - Zee News हिंदी

राहुल पीएम इन वेटिंग ही रहेंगे: नकवी




लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि राहुल का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा और वह पीएम इन वेटिंग ही रहेंगे।


 


लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से चर्चा में नकवी ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को सपना दिखा रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम इसे नंबर वन राज्य बना देंगे लेकिन भाजपा द्वारा उप्र के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ दस्तावेज दिए जाने के बाद भी केंद्र की उनकी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।


 


नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए एक राजनीतिक दुर्घटना साबित होगा और चुनाव के बाद देश में मध्यावधि चुनाव होंगे और केंद्र से भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।

नकवी ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को सपने दिखाकर देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।


 


विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान की जानकारी देते हुए नकवी ने कहा कि पार्टी भय, भूख और भ्रष्टाचार के मुददे को लेकर चुनाव के मैदान में उतरेगी और इन्हीं मुददों को लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह से एक आक्रामक अभियान चलाया जाएगा।


 


उन्होंने कहा कि मायावती के मंत्रिमंडल की हालत अली बाबा चालिस चोरों वाली है। यहां हर दिन नए भ्रष्टाचारी सामने आ रहे हैं। नकवी ने कहा मंत्रियों को बलि का बकरा बनाकर वह जनता में संदेश देना चाहती हैं कि उनका भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं है लेकिन चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। नकवी ने चुनाव अयोग से भी मांग की कि राज्य में बसपा सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे शीर्ष अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए।


First Published: Monday, January 2, 2012, 18:41

comments powered by Disqus