Last Updated: Monday, November 28, 2011, 10:46
नई दिल्ली : मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इस विषय पर अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या औचित्य है।
संसद भवन परिसर में तृणमूल कांग्रेस संसदीय पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, अब वह (सरकार) एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कह रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब आपने पहले ही यह निर्णय कर लिया है तब इसका औचित्य क्या है। हम एफडीआई संबंधी निर्णय को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि तृणमूल के इस रूख का विपक्ष की मांग से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा, हमें संसद में या संसद से बाहर विपक्ष के कदम से कोई लेना देना नहीं है। हमने अपना विचार व्यक्त किया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि का भी विरोध किया था लेकिन क्या हुआ। तृणमूल ने इसका प्रभावी विरोध किया जिसके कारण 15 दिनों में कीमतों में कमी की गई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 16:18