Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 09:07
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि फैसला वापस लेना मुश्किल है।
रिटेल सेक्टर में एफडीआई के मुद्दे पर सदन में जारी गतिरोध तथा सहयोगी दलों की तरफ से भी विरोध के स्वर को देखते हुए सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा है कि एफडीआई पर फैसले को वापस लेना काफी मुश्किल है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फैसले को वापस लेने से देश की साख को नुकसान पहुंचेगा।
बैठक में रिटेल में एफडीआई का विरोध करने वाली सहयोगी दलों डीएमके और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू बैठक में मौजूद थे।
इस बीच एफडीआई में विदेशी निवेश के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही गुरुवार को लगातार आठवें दिन भी नहीं चल सकी। संसद गुरुवार को भी रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश के बीच मचे घमासान के बीच शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गया।
First Published: Friday, December 2, 2011, 11:19