रिटेल में FDI: राज्यसभा में सरकार के साथ बीएसपी

रिटेल में FDI: राज्यसभा में सरकार के साथ बीएसपी

रिटेल में FDI: राज्यसभा में सरकार के साथ बीएसपीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: राज्यसभा में रिटेल में एफडीआई पर बहस के बाद होने वाली वोटिंग में बीएसपी सरकार के पक्ष में मतदान करेगी। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई जा रही एफडीआई में यह प्रावधान है कि इसे किसी राज्य पर थोंपा नहीं जाएगा, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम इस मुद्दे पर सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे। बसपा के इस निर्णय से केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है।

बुधवार को लोकसभा में वोटिंग के समय संसद से वाकआउट होने की बात पर बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने कहा कि हम जब भी सरकार के समर्थन की बात करते हैं तो यही कहा जाता है कि हम सीबीआई के डर से सरकार का साथ दे रहे है। उन्होंने ऐसा कहकर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के बयान की आलोचना की।

मायावती का कहना है कि केंद्र सरकार ने कहा है कि एफडीआई की नीति को किसी राज्‍य पर जबरन थोपा नहीं जायेगा अत: इस बात को ध्‍यान में रखकर हम सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।

इससे पूर्व बुधवार को लोकसभा में बीएसपी ने वॉकआउट करके सरकार की नैया पार लगाई थी। राज्यसभा में बीएसपी के 15 सांसद हैं।


First Published: Thursday, December 6, 2012, 16:15

comments powered by Disqus