रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचुंगा: कृष्णा

रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचुंगा: कृष्णा

रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचुंगा: कृष्णा बैंगलुरु: विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने गुरुवार को कहा कि दुबई तट से दूर अमेरिकी नौसेना के जहाज पर सवार सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई गोलीबारी में अपने मछुआरों की हत्या के बारे में भारत संयुक्त अरब अमीरात में अपने राजदूत की रिपोर्ट के आधार पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकता है।

कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपने राजदूत (एम के लोकेश) से रिपोर्ट की उम्मीद कर रहा हूं। रिपोर्ट देखने के बाद ही हम निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं।’ दुबई तट से दूर अमेरिकी नौसेना के जहाज पर सवार सुरक्षा दल द्वारा गत सोमवार को छोटी नौका पर की गई गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई थी तथा तीन अन्य घायल हुए थे। जाबेल अली में हुई घटना के वक्त मछली पकड़ने वाली नौका पर चार भारतीय और दो अमीराती नागरिक सवार थे।

एक अग्रणी रक्षा विशेषज्ञ द्वारा हाल में जताए गए इस बात के अनुमान के बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने कहा कि यह अकल्पनीय है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:47

comments powered by Disqus