Last Updated: Monday, April 22, 2013, 17:56

नई दिल्ली : भाजपा के निशाने पर आये जेपीसी प्रमुख पीसी चाको ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर अपनी मसौदा रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं लिया है।
चाको ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैंने रिपोर्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। यह किसी की कोरी कल्पना होगी। उन्होंने गणना की होगी कि किसी समय विशेष में कौन सत्ता या पद पर था। मैंने वाजपेयी या किसी अन्य मंत्री का रिपोर्ट में नाम नहीं लिया है। ऐसी कोई बात नहीं है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कल जेपीसी की निन्दा करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम मुददे में वाजपेयी को बदनाम करने के किसी भी प्रयास का कडा विरोध करेगी।
चाको ने कहा कि वह जेपीसी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने की जांच कराने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष इस बारे में कोई प्रस्ताव लाता है तो वह उसके साथ हैं क्योंकि उन्हें हमेशा ही समस्या पेश आयी है। हर बैठक में मैं अपने सहयोगियों से कहता हूं कि कृपया मीडिया तक कोई वर्गीकृत सूचना न पहुंचने दें लेकिन उसके बावजूद सूचनाएं लीक हो रही हैं।
चाको ने कहा कि इस बार भी जब मसौदा रिपोर्ट तैयार हुई तो मैंने विशेष सतर्कता बरती कि मसौदा रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में हो। इसे विशेष संदेशवाहकों के जरिए हर किसी को भेजा गया। इससे अधिक सतर्कता क्या बरती जा सकती है। यह पूछने पर कि क्या वह रिपोर्ट लीक करने के दोषी हैं, चाको ने कहा कि विपक्ष ने उन पर दोष नहीं लगाया है। मामला यह है कि रिपोर्ट मीडिया में कैसे लीक हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 17:56