'रिश्वत मामले में बड़े नेताओं को बचा रही सरकार' - Zee News हिंदी

'रिश्वत मामले में बड़े नेताओं को बचा रही सरकार'





नई दिल्ली : लोक लेखा समिति (पीएसी) अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को दावा किया कि चारों ओर ऐसी धारणा बन रही है कि सरकार बड़े राजनेताओं को बचाने के लिए रिश्वत से संबंधित मामलों में कार्यवाही बाधित कर रही है।

 

जोशी ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में दावा करते हुए कहा कि चारों ओर ऐसी धारणा बन रही है कि यह सरकार कार्यवाही बाधित करने का प्रयास कर रही है चाहे यह पीएसी में हो, अदालत या कोई अन्य एजेंसी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस मामले में बड़े राजनेताओं का नाम है, उसे बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने विधि मंत्रालय की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई जिसमें कैग के कार्यक्षेत्र को लेकर सवाल किए गए हैं। उन्होंने कहा, जहां तक मुझे मालूम है कि इस नोट में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय भी सरकार की नीतियों पर सवाल नहीं कर सकता। लेकिन अदालत यह सवाल कर सकती है कि क्या संविधान का कोई उल्लंघन हुआ है। इसी प्रकार सरकारी बही खातों का अकेक्षण करना कैग का संवैधानिक कर्तव्य है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 20:39

comments powered by Disqus