`रुपए और रेप` पर ट्वीट में बुरे फंसे लेखक चेतन भगत

`रुपए और रेप` पर ट्वीट में बुरे फंसे लेखक चेतन भगत

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: देश के जानेमाने लेखक और बेस्ट सेलिंग नॉवेल के रचयिता चेतन भगत को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर रुपए और रेप से संबंधित ट्वीट करना महंगा पड़ गया। उनके इस ट्वीट से नाराज यूजर्स ने उन पर शब्दों के जरिए हमला बोला।

यह विवाद उस वक्त तब हुआ जब चेतन ने ट्वीट किया कि रुपया पूछ रहा है,क्या मेरे रेपिस्ट्स के लिए कोई सजा नहीं है? भगत के इस ट्वीट ने उनके फॉलोअर्स को बेहद नाराज कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि रेप जैसे सीरियस ऑफेंस को मजाक में लेना और रूपए की गिरावट के साथ इसकी तुलना करना बिल्कुल भी फनी नहीं है।

विवाद बढ़ता देख भगत ने अपना ट्वीट यह कहते हुए डिलीट कर दिया कि उन्होंने रुपए की मुश्किल को रेप की उपमा दी थी। गौर हो कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में और पिछले सप्ताह मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ रेप की घटनाओं से लोगों में गुस्सा है।

First Published: Thursday, August 29, 2013, 12:54

comments powered by Disqus