रुश्दी के आरोपों को दिग्विजय ने नकारा - Zee News हिंदी

रुश्दी के आरोपों को दिग्विजय ने नकारा

 

दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को जयपुर साहित्य सम्मेलन में लेखक सलमान रुश्दी के आने पर रोक लगाने के पीछे कांग्रेस की वोट की राजनीति होने के उनके आरोपों को खारिज कर दिया।

 

दिग्विजय ने कहा, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन वह सच से अलग बात कर रहे हैं।‘सैटेनिक वर्सेज’ किताब के लिए इसके लेखक रुश्दी को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के विरोध के बाद जयपुर साहित्य सम्मेलन में उनके शामिल होने पर रोक लगा दी गयी थी।

 

एक कॉनक्लेव में शनिवार रुश्दी ने कहा कि जयपुर में उनके आने पर रोक लगाने के बाद उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा।

 

रुश्दी ने कहा, वहां जो हुआ वह देवबंद के कट्टर फरमानों के कारण नहीं हुआ था बल्कि यह बेकार चुनावी जोड़-तोड़ थी, जो काम नहीं आयी, राहुल (गांधी)। रुश्दी ने कहा कि इसी वजह से उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की हार हुई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 22:15

comments powered by Disqus