रूख आक्रामक हो, पर शालीनता न छोड़ें : भाजपा

रूख आक्रामक हो, पर शालीनता न छोड़ें : भाजपा

रूख आक्रामक हो, पर शालीनता न छोड़ें : भाजपानई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने यहां एकत्र हुए सभी राज्यों के पार्टी के प्रवक्ताओं और मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से कहा कि वे कांग्रेस के प्रति और आक्रमक रूख अपनाएं लेकिन ऐसा करते हुए शालीनता और गरिमा का दामन ना छोड़ें।

भाजपा के केन्द्र और राज्यों के प्रवक्ताओं, मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारियों और इलेक्ट्रानिक मीडिया में पेश होने वाले पेनालिस्ट की यहां आयोजित ‘कार्यशाला’ में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने उन्हें बताया कि राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों पर प्रहार करते समय किन बातों का परहेज करना चाहिए ।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए सुषमा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को कांग्रेस पर हल्ला बोलते समय अपने शब्दों पर बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि, ‘एक बार मुंह से निकला शब्द वापस नहीं हो सकता है।’ कार्यशाला में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी। सूत्रों के अनुसार सुषमा ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ताओं और पेनालिस्ट को ‘एक वाणी’ में बोलने की जरूरत है। राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों के आरोपों का जम कर प्रतिवाद करना चाहिए लेकिन ऐसा करते हुए शालीनता और गरिमा का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

विपक्ष की नेता ने कहा कि कांग्रेस को अन्य मुद्दों के अलावा भ्रष्टाचार, अर्थवयवस्था की स्थिति और कुशासन के मुद्दों पर जम कर घेरना चाहिए। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने गुजरात के स्वतंत्रता दिवस के बाद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस के आरोपों से भाजपा प्रवक्ता जिस तरह निपट रहे हैं, उस पर असंतोष जताया। जेटली ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसका कड़ाई से लेकिन शालीनता के साथ जवाब दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और आक्रामक ढंग से लिए जाने की जरूरत है।

सूत्रों ने बताया, जेटली ने कहा कि भाजपा प्रवक्ताओं को चाहिए कि वे कांग्रेस पर जवाबी हमले के लिए और अच्छी तरह से अपने को तैयार करें। उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह मीडिया और सार्वजनिक बहस के मुद्दे तय करे, ना कि कांग्रेस की ओर से तय किए जा रहे एजेंडा का अनुसरण करें। उनकी शिकायत है कि भाजपा बहस का एजेंडा तय करने में असफल हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 16:16

comments powered by Disqus