रूसी टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र के प्रस्ताव को हरी झंडी

रूसी टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र के प्रस्ताव को हरी झंडी

नई दिल्ली: रूस से लगभग 10 हजार टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र खरीदने के 1200 करोड रूपये के प्रस्ताव को आज सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) ने मंजूरी दे दी ।

सूत्रों ने बताया कि सीसीएस ने रूस में बने 10 हजार कोन्कर्स-एम टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।

सूत्रों के अनुसार सेना में टैंक रोधी गोला बारूद की स्थिति मजबूत करने के लिए हथियार प्रणालियां हासिल करने के प्रयासों के तहत कोन्कर्स-एम निर्देशित प्रक्षेपास्त्रों की खरीद की जा रही है ।

भारत फ्रांस से टैंक रोधी प्रक्षेपास्त्र मिलान पहले से ही ले रहा है । इसे भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड के कारखानों में बनाने का लाइसेंस भी भारत को हासिल हो गया है ।

मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले के बाद ऐसे सुझाव आये कि सेना के पास टैंक के गोलाबारूद की गंभीर कमी है और उसके पास टैंक रोधी हथियार भी कम हैं ।

सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वी के सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि टैंक के गोला बारूद की गंभीर कमी है । पत्र मिलते ही रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने मंत्रालय और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं । उसके बाद से ही कमियों को दूर करने के कदम उठाये गये । (एजेंसी)


First Published: Thursday, October 25, 2012, 20:23

comments powered by Disqus